Muzaffarnagar : यूपी में शुरू हुई बुलडोजर (Bulldozer) वाली कार्रवाई की गूंज दिल्ली समेत कई राज्यों में सुनाई दे रही है. यूपी सरकार तो काफी वक्त पहले से ही अपराधियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चला रही है लेकिन अब कई दूसरे राज्यों में भी ऐसी ही कार्रवाई देखने को मिल रही हैं. वहीं आज मुजफ्फरनगर जिले में भी प्रशासन के बुलडोजर ने अवैध कॉलोनी (Illegal colony) को ध्वस्त किया. विकास प्राधिकरण की टीम अवैध कॉलोनी को हटाने के लिए पहुंची और इसके बाद अतिक्रमण हटाकर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया.
भूमाफियाओं ने बसाई अवैध कॉलोनियां
दरअसल पूरा मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 का है. बताया जा रहा है कि यहां पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा बिना परमिशन के लगभग 50 करोड़ रुपयों की ढाई हेक्टर ज़मीन पर अवैध कॉलोनी को बसाया जा रहा था. जिसके चलते आज विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा पुलिस फ़ोर्स के साथ मिलकर इस अवैध कॉलोनी पर बुल्डोजर चलवाया गया.
50 करोड़ की ढाई हेक्टर जमीन पर चला बुलडोजर
इस बारे में विकास प्राधिकरण के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया की जनपद में अवैध कॉलोनियों पर विकास प्राधिकरण द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत आज एक अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई है. ये ढाई हेक्टर ज़मीन है. जिसकी क़ीमत लगभग 50 करोड़ रूपये होगी. कुछ भूमाफिया है,जो इस तरह की अवैध कॉलोनियों को बसा रहे है. उन्होंने कहा कि जहां भी कॉलोनियां पाई जायेगी उसपर जरूर कारर्वाई की जायेगी.