बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट पर 3,88,506 मतदाता हैं. ऐसे में जिला अधिकारी बुलंदशहर ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वह घरों से बाहर निकले और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें. उन्होंने कहा कि देश के इस महापर्व में वह अधिक से अधिक मतदान कर अपने मनपसंद प्रत्याशी को चुनें. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रत्याशी चुनें जो उनके विकास कार्यों को पूरा करे. साथ ही जिलाधिकारी ने खुद भी वोट करने के बाद सेल्फी प्वाइंट में खड़े होकर सेल्फी ली. यहां उन्होंने वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली भी दिखाई.
एबीपी गंगा से खास बातचीत में जिला अधिकारी ने कहा कि उन्होंने कोरोना काल में पूरी तैयारी की है. मास्क से लेकर सैनिटाइजर तक सभी चीज की व्यवस्था है. साथ ही जो कोरोना संक्रमित मतदाता हैं. उनके लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. साथ ही जिस पोलिंग बूथ में वोट डालेंगे, उसके लिए भी तैयारी पूरी की गई है. उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता देश के इस महापर्व में अपने मतदान से वंचित न रह जाए.
कोविड प्रोटोकॉल में हो रहा चुनाव
बता दें कि यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव शुरू हो चुका है. कोरोना के कारण चुनाव के दौरान सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. कोरोना महामारी की वजह से हर मतदान की जगह पर 1000 मतदाता की संख्या रखने के निर्देश दिए गए हैं. चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 1046 भारी वाहन, 467 हल्के वाहन, 17,183 मतदान कार्मिक की ड्यूटी लगाई गई है.
ये भी पढ़ेंः
यूपीः मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने के आरोपी को देर रात मथुरा लाई पुलिस, साथियों की तलाश जारी
सीएम योगी बोले- यूपी ने करवाए हैं देश में सबसे ज्यादा डेढ़ करोड़ टेस्ट, सावधानी बरतने की जरूरत