लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज शाम 6 बजे से प्रदेश में चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. गौरतलब है कि प्रदेश में अमरोहा जनपद की नौगांवा सादात, बुलंदशहर, फिरोजाबाद जनपद की टूंडला, उन्नाव जनपद की बांगरमऊ, कानपुर जनपद की घाटमपुर, देवरिया और जौनपुर जनपद की मल्हनी सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है.

इन सभी सीटों पर नवंबर को वोटिंग होगी. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक यहां मतदान होगा. इन विधानसभा सीटो का 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आएगा.


कल से वोटिंग की तैयारी
कल से सातों विधासनभा सीटों पर वोटिंग की तैयारी शुरू होंगी. कल सातों विधानसभा सीटों के लिए पोलिंग पार्टियां और सुरक्षा बल रवाना हो जाएंगे. वहीं, चुनाव प्रचार थमने के साथ ही प्रदेश में इन सीटों पर 48 घंटों के लिए ड्राइ डे लागू होगा. शराब और भांग की सभी दुकानें अगले 48 घंटों तक के लिए बंद रहेंगी.


ये भी पढ़ेंः


यूपी उपचुनावः उन्नाव में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार को झटका, जनसभा में नहीं पहुंचे सलमान खुर्शीद

उन्नावः प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बोले- उपचुनाव में सपा ही जीतेगी सातों सीटें