फ़िरोज़ाबाद। टूंडला विधानसभा के कोटला के कछपुरा में लोग चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि गांव में विकास कार्य नहीं हुआ है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि वह हर बार विकास के नाम पर वोट डालते हैं लेकिन विकास नहीं होता है. इसलिए वह चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. इसी वजह से टूंडला विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र रूधऊ बूथ संख्या 30 पर अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हुई है.
पूरा मामला फिरोजाबाद के थाना नारखी विधानसभा टूंडला के कोटला का कछपूरा गांव का है. स्थानीय निवासियों की शिकायत है कि गांव में पानी खारा है. साथ ही हैंडपंप भी टूटे हुए हैं. वहीं सड़कों का निर्माण भी नहीं हुआ है. इसी वजह से उनमें गुस्सा है. और यही कारण है कि वह चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. वहीं मौके पर आलाधिकारी जनता को मनाने में जुटे हुए हैं.
गांववालों को समझाने के प्रयास जारी
वहीं CDO नेहा जैन लगातार ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही हैं. लेकिन ग्रामीण उनके समझाने पर भी नहीं मान रहे हैं. वहीं CDO नेहा जैन ने ग्रामीणों से कहा है कि आचार संहिता के चलते विकास कार्य रुका हुआ है. वहीं CDO ने ग्रामीणों को समाइश करते हुए बताया कि कितना पैसा उनके गांव के विकास कार्य के लिए स्वीकृत हुआ है. वहीं ग्रामीणों का साफ कहना है कि विकास नहीं तो वोट नहीं.
ये भी पढ़ेंः
यूपी उपचुनावः 11 बजे तक 18.49 फीसदी वोटिंग, 7 सीटों पर अब तक शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा मतदान
यूपी उपचुनावः टुंडला के इस गांव में नहीं शुरू हुई वोटिंग, ईवीएम मशीन खराब होने के चलते रुका मतदान