Gorakhpur News: गोरखपुर में मंत्री संजय निषाद ने अखिलेश और राहुल पर जमकर साधा निशाना, MLC चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा
गोरखपुर में एमएलसी चुनाव में वोट डालने पहुंचे कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने कहा, "बीजेपी एमएलसी की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी." अखिलेश और राहुल पर जमकर उन्होंने निशाना साधा.
UP MLC Election 2022: गोरखपुर (Gorakhpur) में एमएलसी चुनाव (MLC Election) में वोट डालने पहुंचे कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद (Dr. Sanjay Nishad) ने कहा, "बीजेपी (BJP) एमएलसी की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी." अखिलेश और राहुल पर जमकर उन्होंने निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जिस दीवार पर खड़े हैं, उसी के लिए वे आवाज उठा रहे हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की चर्चा हुई तो कांग्रेस कहा चली गई. जनता उनकी बातों में न आए.
जीत पर क्या बोले
गोरखपुर के टाउनहाल स्थित नगर निगम परिसर वीआईपी बूथ पर वोट डालने के बाद यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने कहा, "ये जनता और मोदी-योगी-अमित शाह की जीत है. चुने हुए जनप्रतिनिधियों का चुनाव है. वे सौभाग्यशाली हैं कि यूपी में 13 किताबें लिखने और सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने के बाद राज्यपाल ने उन्हें मनोनीत किया. उन्हें भी वोट डालने का सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें मतदान करने का मौका मिला है. गोरखपुर का एक बेटा सदन में जाएगा और गोरखपुर के लोगों की आवाज उठाएगा."
मंदिर पर हुए हमले पर क्या कहा
गोरखनाथ मंदिर पर आतंकी हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी के गुड फेथ में जाने को लेकर उन्होंने कहा, "उनका जो ट्रेडिशनल वोट बैंक होता है, उसके लिए वे कहीं भी जा सकते हैं. जिस नींव पर दीवार खड़ी है, उसके लिए आवाज है. किसी भी आतंकवाद और भयवाद को माफियाराज को खत्म करने के लिए एनडीए आगे आई है. बीजेपी की नीति की तारीफ करते हैं कि हर स्कूल में राष्ट्रवाद, समाजवाद और धर्मवाद पढ़ाया जाएगा. आतंकवाद का जहर घोलने वाली एजेंसियों पर रोक लगाया जाएगा. इन युवाओं को विकास की मुख्य धारा में लाया जाएगा."
ये भी पढ़ें-
Ghaziabad News: गाजियाबाद के रहने वाले छात्र की कनाडा में गोली लगने से मौत, सदमे में परिवार