यूपीः योगी सरकार के एक और मंत्री को हुआ कोरोना, अब सतीश महाना हुए आइसोलेट
योगी सरकार में मंत्री सतीश महाना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
![यूपीः योगी सरकार के एक और मंत्री को हुआ कोरोना, अब सतीश महाना हुए आइसोलेट Uttar Pradesh Cabinet Minister Satish Mahana tested covid 19 Positive ANN यूपीः योगी सरकार के एक और मंत्री को हुआ कोरोना, अब सतीश महाना हुए आइसोलेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/29163935/Satish-Mahana.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ, एबीपी गंगाः योगी सरकार में एक और मंत्री अब कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सीएम योगी कैबिनेट के मंत्री सतीश महाना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्होंने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है. सतीश महाना ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है. मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें.'
कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जाँच करवा लें।
— Satish Mahana (@Satishmahanaup) August 29, 2020
गौरतलब है कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण का कोरोना से निधन हो चुका है. वहीं, कमला के बाद भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद कानून मंत्री बृजेश पाठक को भी कोरोना संक्रमण पाया गया.
बता दें कि यूपी में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. जिसे लेकर सरकार ने पूरी सख्ती से कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः
मेरठः दोस्ती, प्यार का झांसा और फिर 3 महीनों तक मारपीट, पढ़िए जुल्म की कहानी आगरा से भी है रिया चक्रवर्ती का गहरा नाता, जानिए कब थी रिया 'मोहब्बत के शहर' मेंट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)