लखनऊ, एबीपी गंगाः योगी सरकार में एक और मंत्री अब कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सीएम योगी कैबिनेट के मंत्री सतीश महाना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्होंने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है. सतीश महाना ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.


उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है. मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें.'





गौरतलब है कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण का कोरोना से निधन हो चुका है. वहीं, कमला के बाद भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद कानून मंत्री बृजेश पाठक को भी कोरोना संक्रमण पाया गया.


बता दें कि यूपी में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. जिसे लेकर सरकार ने पूरी सख्ती से कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.


ये भी पढ़ेंः


मेरठः दोस्ती, प्यार का झांसा और फिर 3 महीनों तक मारपीट, पढ़िए जुल्म की कहानी

आगरा से भी है रिया चक्रवर्ती का गहरा नाता, जानिए कब थी रिया 'मोहब्बत के शहर' में