UP News: यूपी लौटने की जगह रेणुका कुमार ने मांगा VRS, हफ्तेभर में तीसरे IAS ने किया आवेदन
उत्तर प्रदेश कैडर की आईएएस (IAS) अधिकारी रेणुका कुमार (Renuka Kumar) ने वीआरएस (VRS) के लिए आवेदन किया है. बताया जाता है कि हफ्ते भर के भीतर ही तीन अधिकारियों ने अब तक आवेदन किया है.
UP News: उत्तर प्रदेश कैडर की आईएएस (IAS) अधिकारी रेणुका कुमार (Renuka Kumar) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आईएएस अधिकारी ने वीआरएस (VRS) के लिए आवेदन किया है. लेकिन इससे पहले 28 जुलाई को रेणुका कुमार को तत्काल प्रभाव से उनके मूल कैडर उत्तर प्रदेश भेजा गया था. माना जा रहा था कि उन्हें को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. लेकिन इसी बीच मंगलवार को उनके वीआरएस के लिए आवेदन की खबर आई. हालांकि ये कोई पहली आईएएस नहीं हैं, जिन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया.
1987 बैच की हैं अधिकारी
यूपी कैडर की आईएएस रेणुका कुमार ने वीआरएस की अर्जी दी है. रेणुका कुमार ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए वीआरएस की ये अर्जी दी है. आईएएस अफसर रेणुका कुमार 1987 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से उन्हें मूल कैडर पर वापस भेजा गया था. जिसके बाद कयास लगाए जा रहा थे कि रेणुका कुमार को प्रदेश में अहम जिम्मेदारी मिलेगी. लेकिन यूपी भेजे जाने के चौथे दिन ही उन्होंने वीआरएस मांगा है.
इन अधिकारियों ने भी मांगा VRS
हालांकि रेणुका कुमार वीआरएस मांगने वाली कोई पहली आईएएस अधिकारी नहीं हैं. इससे पहले साथ ही दो और आईएएस अफसरों ने वीआरएस के लिए आवेदन किया था. पहले आईएएस जूथिका पाटणकर ने वीआरएस के लिए आवेदन किया था. इसके बाद आईएएस विकास गोठलवाल ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है. बताया जाता है कि इन तीनों अधिकारियों ने एक हफ्ते के भीतर ही आवेदन किया है. आईएएस जूथिका पाटणकर और विकास गोठलवाल ने पारिवारिक और स्वास्थ्य कारणों से वीआरएस मांगा है.
ये भी पढ़ें-
UP News: अखिलेश यादव के 'झाड़-फूंक' वाले बयान पर ओम प्रकाश राजभर का पलटवार, जानिए- क्या कहा?