Uttar Pradesh: बदायूं जिले (Badaun District) के मुजरिया क्षेत्र ((Mujariya)) में बदायूं-मेरठ मार्ग (Badaun-Meerut Road) पर बुधवार दोपहर होली (Holi) मनाने के लिए, घर लौट रहे लोगों की कार ने खराब होने के कारण रास्ते में खड़ी रोडवेज बस को पीछे से टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए.


पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में बताई यह बात
इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि, "बदायूं-मेरठ राजमार्ग स्थित मुजरिया के समीप खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस में पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी." उन्होंने आगे बताया कि, "दुर्घटना में कार सवार टिप्लू उम्र 50 साल और बलवीर उम्र 35 साल समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य अज्ञात घायल व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई."


UP MLC Election 2022: बीजेपी ने तय किया टिकट बांटने का फॉर्मूला, इन नेताओं को करना पड़ेगा इंतजार


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, "इस दुर्घटना में घायल 6 लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है." उन्होंने कार सवारों के संबंध में बताया कि, "कार सवार सभी लोग हजरत पुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के रहने वाले थे. यह सभी लोग होली का त्यौहार मनाने के लिए दिल्ली से लौट रहे थे.


इस दुर्घटना की सूचना के मिलते के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच गई और दुर्घटना में घायल लोगों के इलाज के तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल पुलिस ने इस दुर्घटना में मृत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर, आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें:


Bihar Board Inter Result 2022: टॉपर्स को मिलेंगे एक-एक लाख रुपये और लैपटॉप, लड़कियों को 25-25 हजार, देखें पूरी जानकारी