UP News: निजी कंपनी की CFO ने पूर्व कर्मचारी पर लगाया रंगदारी और यौन उत्पीड़न का आरोप, मामला दर्ज
Uttar Pradesh News: नोएडा सेक्टर 63 थाने में निजी कंपनी में सीएफओ के पद तैनात महिला ने अपने पूर्व कर्मचारी पर यौन उत्पीड़न और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
![UP News: निजी कंपनी की CFO ने पूर्व कर्मचारी पर लगाया रंगदारी और यौन उत्पीड़न का आरोप, मामला दर्ज Uttar Pradesh CFO of private company of Noida accused his former employee of extortion and sexual harassment police registered case UP News: निजी कंपनी की CFO ने पूर्व कर्मचारी पर लगाया रंगदारी और यौन उत्पीड़न का आरोप, मामला दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/16/01691dada8bdcf6807ccab19a6170860_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एक 30 वर्षीय व्यक्ति पर अपने पूर्व बॉस (Employer) का यौन उत्पीड़न (Sexual Harrasment) करने और रंगदारी मांगने (Extortion) के आरोप में मामला दर्ज किया है. इस मामले में आरोपी की पहचान अरुण कुमार चौधरी के रूप में हुई है.
पीड़िता नोएडा सेक्टर 63 में स्थित एजुकेशनल फील्ड में काम करने वाली एक निजी कंपनी में चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर (CFO) के पद पर तैनात हैं. उन्होंने आरोपी अरुण कुमार चौधरी पर जबरन वसूली और यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़िता सीएफओ ने दर्ज शिकायत में बताई यह बात
पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा, “आरोपी चौधरी कंपनी के साथ काम कर रहा था, लेकिन उनका प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा था, जिसके बाद उन्हें 26 मार्च 2021 को नौकरी से निकाल कर दिया गया. कंपनी ने उनका सारा बकाया भुगतान चुका दिया. दिसंबर 2021 में, हमने पाया कि वह संगठन और उसके कर्मचारियों को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था."
Viral Video: हापुड़ से वायरल हो रही गाड़ी का शीशा तोड़ती नीलगाय, देखें हैरान करने वाला ये Video
उन्होंने आगे कहा कि, "कंपनी मैनेजमेंट ने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने अपना रवैया बदलने से इनकार कर दिया. शिकायतकर्ता सीएफओ ने कहा, "आरोपी ने कंपनी के खिलाफ टिप्पणी बंद करने के लिए, डाउन पेमेंट के रूप में 50 लाख और फिर हर माह दो लाख रूपये की मांग की." आरोपी ने कथित तौर पर कहा कि, "अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वह इस तरह के कंटेंट पोस्ट करता रहेगा.
पुलिस ने घटना के संबंध में बताई यह बात
सेक्टर 63 थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि, "आरोपी के खिलाफ धारा 386 (जबरन वसूली), धारा 354 A (यौन उत्पीड़न), धारा 504 (इरादतन लोक शांति भंग करने या भड़काने के लिए जानबूझकर अपमानित करने), आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और आईटी एक्ट की 67 (A) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि, "हम मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं,"
यह भी पढ़ें:
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में सरेराह दबंगई, 5 छात्रों ने मिलकर बेल्ट से की छात्र की जमकर पिटाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)