Chandauli News : पांच दिसंबर को सीएम योगी के रामगढ़ दौरे के दौरान पत्रक देने जा रहे हैं सपाइयों पर लाठीचार्ज का आरोप लगाकर मामले में जांच करने के लिए सपा का एक प्रतिनिधिमंडल लक्ष्मणगढ़ पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष और सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी कर रहे थे. प्रतिनिधिमंडल में सपा सरकार में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह भी शामिल थे. 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने घायल सपा नेताओं से मुलाकात की साथ ही लक्ष्मणगढ़ घटनास्थल का दौरा भी किया. इस दौरान लक्ष्मणगढ़ गांव में सपाइयों को संबोधित करते हुए रामगोविंद चौधरी ने उनका जोश बढ़ाया. साथ ही पुलिस को पूरे मामले में दोषी ठहराते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.



उच्च स्तरीय जांच की मांग रखी
राम गोविन्द चौधरी ने कहा पुलिस ने कोई बैरिकेडिंग नहीं की थी. शांति पूर्वक पत्रक देने जा रहे हैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. लोकतंत्र में कहीं से भी ये जायज नहीं है. हम इसकी कड़ी भर्त्सना करते हैं और मांग करते हैं कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. यही नहीं रामगोविंद चौधरी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि सपा की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष के साथ बदसलूकी की गई.


मौके पर कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी. उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की. साथ ही इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है. रामगोविंद चौधरी ने बड़ा आरोप लगाया कि घटना में घायल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मेडिकल तक चंदौली जिले में नहीं किया गया. मजबूरन वाराणसी मेडिकल कराना पड़ा. इस दौरान रामगढ़ में सीएम योगी की सभा के दौरान काला झंडा दिखाने वाले युवक को रामगोविंद चौधरी और अन्य सपा नेताओं ने सम्मानित किया.


कॉरिडोर का काम पूरा नहीं
वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे पर नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा केवल लोकार्पण हो रहा है चुनाव नजदीक आए, तो लोकार्पण हो रहा है शिलान्यास हो रहा . अब किसी चीज का शिलान्यास होगा तो कैसे पूरा होगा और विश्वनाथ बाबा का कॉरिडोर जो बन रहा है, वह भी पूरा नहीं हुआ है यह केवल चुनावी स्टंट है. पांच वर्ष में उत्तर प्रदेश के सरकार ने विकास के नाम पर कोई काम उत्तर प्रदेश में नहीं किया और उत्तर प्रदेश की सरकार इसका जवाब देने के लिए तैयार नहीं है. उत्तर प्रदेश की सरकार की विफलता को ढाकने के लिए बार-बार प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में रहे हैं, लेकिन वह ढक नहीं पाएगा. 


ये भी पढ़ें-


UP Vidhan Sabha Winter Session: आज से शुरू होगा यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 3 दिन का कार्यक्रम हुआ जारी


Kanpur News : लाखों की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नई तकनीक से ले जा रहे थे अवैध शराब