चंदौली: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के भारत में भी संदिग्ध मरीजों के मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के चंदौली का जिला प्रशासन अलर्ट  हो गया है. चंदौली के पंडित दीनदयाल स्टेशन पर आने और जाने वाले सभी यात्रियों की RT-PCR जांच की जा रही है. यही नही उनके मोबाइल नंबर, पूरा पता भी लिया जा रहा है ताकि उनकी रिपोर्ट को उनको भेजा जा सके.  जिले के बस अड्डा, सार्वजनिक स्थानों पर भी कैम्प लगाए जा रहे है और लोगो को सोशल डिसटैसिंग और मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है.


जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग व कोविड टीम को दिए हैं निर्देश
गौरतलब है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संदिग्ध मिलने के बाद यूपी सरकार ने आदेश जारी कर दिया है कि स्टेशन, बस अड्डे, सार्वजनिक स्थल पर भीड़-भाड़ ना लगाई जाए. लोग दो गज दूरी बनाए और मास्क पहनें. चंदौली के जिला अधिकारी संजीव सिंह ने आदेश जारी कर स्वास्थ विभाग व अन्य कोविड टीम को फिर से कोरोना से युद्ध स्तर पर लड़ने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.


जिला अस्पताल में 100 बेड पूरी तरह तैयार


डीएम संजीव सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में 100 बेड पूरी तरह तैयार हैं. वही सभी जरूरी दवाएं भी उपलब्ध करा दी गई हैं. इसके साथ ही जांच में तेजी लाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क लगाने के लिए फिर से लोगो को जागरूक करने के आदेश दिए गए हैं.


कोरोना या नया वैरिएंट न फैले इसके लिए किए जा रहे सभी उपाय
वैसे ये कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना के मरीजो की संख्या शून्य होने के बाद लोग लापरवाह हो गए हैं. मास्क लगाना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. वहीं जिलाधिकारी संजीव सिंह की माने तो   कोरोना के नए वेरिएंट मिलने के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में है और वो सभी उपाय किये जा रहे है जिससे कोरोना या कोरोना का नया स्वरूप ओमिक्रोन जिले न फैले.


ये भी पढ़ें


RSMSSB Recruitment 2021: RSMSSB ने Motor Vehicle SI के पद पर निकाली भर्ती, यहां देखें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां


Bihar Weather and Pollution Today: आज आसमान में मंडराएंगे बादल, कोहरे और प्रदूषण की चपेट में सभी शहर