उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स को सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप का आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वितरण होगा. आज सीएम योगी 12 लाख से ऊपर कैंडिडेट्स के खातों में स्कॉलरशिप का पैसा ट्रांसफर करेंगे. इस काम में 458.66 करोड़ रुपए की धनराशि का इस्तेमाल होगा. इसी के साथ यूपी गर्वनमेंट की स्कॉलरशिप का पहले चरण का वितरण कार्यक्रम आज पूरा हो जाएगा.


इसके बाद अगले चरण में जो स्टूडेंट्स रह जाएंगे उन्हें स्कॉलरशिप दी जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें उत्तर प्रदेश सरकार हर साल करीब 56 लाख गरीब परिवारों के स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए स्कॉलरशिप देती है. इसके लिए बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स से आवेदन मांगा जाता है. इस साल भी बहुत से स्टूडेंट्स ने यूपी गर्वनमेंट की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है.


UP Scholarship: चुनाव से पहले योगी सरकार का स्टूडेंट्स को तोहफा, लाखों छात्र-छात्राओं के खाते में ट्रांसफर किए 458 करोड़ रुपये


Kisan Credit Card: किसानों को सरकार दे रही 3 लाख तक का लोन, जानिए कैसे बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड, ये हैं फायदे


विधानसभा चुनावों के कारण जल्दी हो रहा है वितरण –


उत्तर प्रदेश सरकार स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप का वितरण आमतौर पर 2 अक्टूबर और 26 जनवरी को करती है.  हालांकि इस बार विधानसभा चुनाव होने के कारण स्कॉलरशिप को पहले बांटा जा रहा है. दरअसल सरकार चाहती है कि दिसंबर के पहले सभी स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिल जाए.


इस साल 2 अक्टूबर को पहले चरण में स्कॉलरशिप बांटी जा चुकी है. इसमें करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी गई थी. इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 नवंबर को बचे हुए स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देने के ऑर्डर दिए थे. इसके तहत अब करीब 12 लाख से ऊपर स्टूडेंट्स को यूपी के सीएम स्कॉलरशिप देंगे. इस योजना से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स लाभ उठा सकेंगे.


यह भी पढ़ें:


UP Government Free Laptop Yojna 2021: यूपी मे फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने को लेकर आई कंफर्म खबर, जानिए कब कैसे मिलेगा 


Delhi Nursery School Admissions 2021: दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में इस तारीख से शुरू होंगे एडमिशन, ये है प्रवेश लेने की अंतिम तारीख