अयोध्या, एबीपी गंगा। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर हैं। योगी ने यहां पहुंचकर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 100 छात्रों की क्षमता के छात्रावास का शिलान्यास किया। इस दौरान योगी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। योगी ने कहा कि यदि देश का हर पांचवा आदमी उत्तर प्रदेश से है तो देश की अर्थव्यवस्था के विकास में भी उसके उसकी हिस्सेदारी 20 प्रतिशत होनी चाहिए।


प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक लाख करोड़ तक पहुंचाने में सभी का योगदान होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुना करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने दशकों से लंबित न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागू किया और किसान सम्मान निधि योजना को लागू कर किसानों को समृद्घ बनाने का काम किया। बीते पांच साल कृषि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रहे। सीएम ने कहा कि जिस देश में दलहन के दाम आसमान छूते थे, वहां किसानों के प्रयास से ही दलहन का मूल्य नियंत्रित रखा जा सका है।


इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी। योगी ने मृतकों के परिजनों को सहयोग का आश्वासन भी दिया।