Basti Crime News: बस्ती (Basti) के हरैया से लापता हुए बच्चे का शव गांव के एक गड्ढे से बरामद किया गया. रविवार को खेलते समय गुमशुदा हुए बच्चे की परिजनों ने काफी तालाश की. ग्रामीणों ने बच्चे को मृत अवस्था में गांव के एक गड्ढे में पड़ा देखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.


खेलते समय हुआ था लापता
घटना के संबंध में बताया गया कि 3 वर्षीय रेवांश 15 अक्टूबर (रविवार) को अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. तभी वह अचानक से गायब हो गया. परिजनों ने बच्चे की खूब तलाश की. हर जगह बच्चे को ढूंढ़ा गया. पड़ोसियों के घर पर ढूंढने और पूछने पर जब बच्चे का कहीं पता नहीं चला तो हताश परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लालगंज थाने में दर्ज कराई.


मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल 
हरैया गांव निवासी अखिलेश चौधरी का तीन वर्षीय बच्चा रविवार को दोपहर घर के सामने खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया. घर से कुछ दूर एक गड्ढे में उसका शव मिला. घटना की जानकारी मिलते ही मां अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर अचेत हो गई तो वहीं परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. 




ASP ने दी घटना की जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि कल लालगंज थाना क्षेत्र के हरैया गांव के निवासी अखिलेश चौधरी का बेटा घर के सामने से खलते समय गुम हो गया था. जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी. आज उसका शव घर के पास गड्ढे में मिला है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: UP News: झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासन का शिकंजा, मैदान में उतरी स्वास्थ्य विभाग की टीम, फर्जी क्लीनिक सील