उत्तर प्रदेश: सरकार की इजाजत के बाद आज से मेरठ में सिनेमा हॉल खुलने जा रहे है. प्रशाशन के जारी गाइडलाइन का सिनेमा हॉल को पालन करना होगा जिसके बाद ही इन्हें NOC मिलेगी. आपको बता दें, सात महीने बाद एक बार फिर सिनेमा हॉल खुल सकेंगे.
मेरठ के रीगल सिनेमा हॉल के बाहर प्रशासन के जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सिनेमा हॉल खोलने की तैयारी की जा रही है. आपको बता दें मेरठ के कुछ सिनेमा हॉल में पहला शो 12:30 से शुरू होगा. फिलहाल प्रशासन का कहना है कि शुरू होने वाले सिनेमा हॉल का निरीक्षण किया जाएगा और गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन किये जाने के बाद ही अनुमति पत्र दिया जाएगा.
कैंटीन में कॉफी, जूस के साथ काढ़ा भी होगा दर्शकों के लिए
आपको बता दें, मेरठ के कैंट स्थित रीगल सिनेमा हॉल में पहला शो ‘सिंबा’ फिल्म का होगा. साथ ही जो कैंटीन है उसको भी गाइडलाइन जारी की गई है. फास्ट फूड में ब्रेड होगा साथ ही कॉफी जूस के साथ साथ गर्म काढ़ा भी दर्शकों को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि उनकी इम्यूनिटी पावर बरकरार रहें.
सिनेमा हॉल में क्षमता के 50% लोग ही फिल्म देखने जा सकेंगे. दर्शकों को एक सीट छोड़कर दूसरी सीट पर बैठे ने की इजाजत होगी. सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा. साथ ही एक से दूसरे शो के बीच में लगभग 1 से डेढ़ घंटे का गैप रखा जाएगा ताकि शो छूटने के बाद सभी सीटों को सेनीटाइज किया जा सके.
एक सीट छोड़कर बैठना होगा सिनेमा हॉल में
दर्शकों को सिनेमा हॉल खोलने की खुशी है लेकिन साथ ही उन्हें डर भी लग रहा है कि अगर वह सिनेमा हॉल में जाएंगे तो कहीं इस संक्रमण का शिकार ना हो जाए. लेकिन जितने प्रबंधक हैं उनका साफ तौर से कहना है कि सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि इस महामारी से दर्शकों को बचाया जा सके.
जो भी दर्शक सिनेमा देखने आएंगे उन्हें मास्क और फेस शिल्ड लगाना अनिवार्य है ताकि वह भी सुरक्षित रहें और जो वहां पर मौजूद लोग हैं वह भी सुरक्षित रहें.
यह भी पढ़ें.
हाथरस मामला: सीबीआई अलीगढ़ जेल में बंद चारों आरोपियों से आज कर सकती है पूछताछ
झारखंड के गुमला में किशोरी के साथ गैंगरैप, एक नाबालिग समेत पांचों आरोपी गिरफ्तार