UP Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के गाजियाबाद (Ghaziabad) और गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिलों में कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अहम निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने शनिवार को इस पूरे इलाके को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर बताया, "योगी ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 से कहा कि यूपी की सीमा से सटे कुछ राज्यों में कोरोना वायरल के मामले बढ़े हैं. इसके साथ-साथ एनसीआर के जिलों में बीते कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है."
क्या मिले निर्देश
उन्होंने कहा, "गौतमबुद्ध नगर में 70 और गाजियाबाद में 11 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. मौजूदा हालात को देखते हुए पूरे एनसीआर को अलर्ट मोड में रखा जाए." बयान के मुताबिक, योगी ने गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में संक्रमित पाए गए मरीजों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि हमें पूरी सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी. इन जिलों के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संवाद कर स्थिति की गहन समीक्षा की जाए.
कितना हुआ है टीकाकरण
मालूम हो कि यूपी में अभी कोरोना के 507 सक्रिय मामले मौजूद हैं. बीते 24 घंटों में 73,881 नमूनों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 106 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 37 मरीज कोरोना मुक्त भी हुए. प्रवक्ता ने कहा, "प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है. इसके तहत 30.69 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं. यूपी में सौ प्रतिशत वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक हासिल हो चुकी है. जबकि 86 फीसदी आबादी का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है."
कितने केंद्रों पर लग रहा बूस्टर डोज
प्रवक्ता के अनुसार, 12 से 14 और 15 से 17 साल के आयु वर्ग में भी टीकाकरण की दर संतोषजनक है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) देने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में 700 निजी टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज लगवाई जा सकती है. प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि संचारी रोग और दस्तक अभियान को पूरी तत्परता के साथ संचालित किया जाए.
ये भी पढ़ें-
UP News: यूपी में 6 जिलाधिकारियों समेत 12 IAS अफसरों के ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट