Shri Krishna Janmashtami: मथुरा में दिखी जन्माष्टमी की धूम, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
UP News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं.
Janmashtami 2023: उत्तर प्रदेश के मथुरा समेत देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है. इस खास मौके पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर श्रद्धालुओं की भीड़ अपने आराध्य के दर्शनों को उमड़ पड़ी है. इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. फिलहाल देशभर के ज्यादातर मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रंगारंग झांकियों का भी निर्माण किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों और श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण सभी का कल्याण करें. उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा 'जय कन्हैया लाल की! पावन पर्व 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' की प्रदेश वासियों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं, कृपासिंधु योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण संपूर्ण सृष्टि का कल्याण करें.'
जय कन्हैया लाल की!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 7, 2023
पावन पर्व 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' की प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
कृपासिंधु, योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण संपूर्ण सृष्टि का कल्याण करें। pic.twitter.com/LVPnQt3WAh
केशव प्रसाद मौर्य ने भी दी शुभकामनाएं
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के खास मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामना संदेश दिया है. उन्होंने पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा 'मथुरा के नाथ, गोकुल के नंदगोपाल भगवान विष्णु जी के परम अवतार योगेश्वर भगवान श्री द्वारकाधीश जी के जन्मोत्सव के पावन पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. जगत के पालनहार श्री कृष्ण जी की कृपा से आप सभी के जीवन में खुशहाली, सुख-समृद्धि आये और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त हो.'
वसुदॆव सुतं दॆवं कंस चाणूर मर्दनम् ।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 7, 2023
दॆवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दॆ जगद्गुरुम्।।
मथुरा के नाथ, गोकुल के नंदगोपाल भगवान विष्णु जी के परम अवतार योगेश्वर भगवान श्री द्वारकाधीश जी के जन्मोत्सव के पावन पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
जगत के पालनहार श्री… pic.twitter.com/43u66Cfwgt
मंदिरों में दिख रही श्रद्धालुओं की भीड़
बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर राज्यभर के जिलों में कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ मात्र श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर ही नहीं राज्य के ज्यादातर मंदिरों में उमड़ रही है. वहीं भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मथुरा से लेकर वृंदावन में कई जगहों पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:
Sanatan Dharma Row: उदयनिधि स्टालिन से मिलने तमिलनाडु जाएंगे जगद्गुरु परमहंस आचार्य, कहा- 'उसका सिर कलम करके लौटूंगा'