(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Samrat Prithviraj Tax Free: UP में ट्रैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', CM योगी आदित्यनाथ ने किया एलान
Samrat Prithviraj Tax Free: यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूरी कैबिनेट ने लखनऊ में फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखी. इसके बाद यूपी में फिल्म को ट्रैक्स फ्री कर दिया गया.
Samrat Prithviraj Tax Free: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने पूरे कैबिनेट के साथियों के साथ गुरुवार को फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) देखा. लखनऊ (Lucknow) स्थित लोक भवन में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जहां पूरी कैबिनेट ने इस फिल्म को देखा. फिल्म देखे ने बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस राज्य में ट्रैक्स फ्री करने का एलान कर दिया.
3 जून को होगी रिलीज
पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर फिल्माई गई इस फिल्म को सीएम योगी समेत सभी मंत्री लोक भवन ऑडिटोरियम में देख रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने अभिनय किया है. जबकि डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में फिल्म बनी है. ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म यूपी में ट्रैक्स फ्री रहेगी.
UP News: लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की वर्कशॉप छोड़ अचानक दिल्ली लौटीं प्रियंका गांधी, जानिए वजह
इससे पहले सीएम योगी समेत पूरी कैबिनेट के फिल्म देखने पर अखिलेश यादव ने तंज कसा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत भी देखें. इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती." इसके साथ ही अखिलेश यादव ने ट्वीट में एक फोटो शेयर की है जिसमें लिखा हुआ है कि सीएम योगी के साथ पूरी कैबिनेट फिल्म पृथ्वीराज देखेंगे.
रिलीज से पहले लगा झटका
बता दें कि रिलीज से पहले 'सम्राट पृथ्वीराज' को झटका लगा है. ऐतिहासिक फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं, को कुवैत और ओमान में बैन कर दिया गया है. फिल्म राजा पृथ्वीराज चौहान की कहानी को दर्शाएगी, जिन्होंने मुहम्मद से भारत की रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी.
ये भी पढ़ें-
CM योगी के कैबिनेट के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज' देखने पर अखिलेश यादव का तंज- इतिहास के आटे से...