MP Elections 2023: 'कांग्रेस को समाप्त करें, समस्या खुद समाप्त हो जाएगी', मध्य प्रदेश में गरजे यीएम योगी
Madhya Pradesh Elections 2023: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश में चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर आतंकवाद और भ्रष्टाचार को जन्म देने का आरोप लगाया.
CM Yogi On Congress: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं. एक ओर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अपनी चुनावी जनसभा के दौरान बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर ही निशाना साधते नजर रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बीजेपी के लिए चुनावी जनसभाओं में भाग लेते दिख रहे हैं. इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ मध्य प्रदेश के शाजापुर और देवास जिलों में जनसभा करते नजर आए.
मध्य प्रदेश में मंगलवार को भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वह कांग्रेस पर निशाना साधते दिखाई दिए. सीएम योगी ने कांग्रेस को देश की समस्या की मूल जड़ बताया. उन्होंने कांग्रेस पर देश को आतंकवाद, उग्रवाद और भ्रष्टाचार देने का आरोप लगाया.
सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवास में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा आतंकवाद कहां से है, अगर आतंकवाद कश्मीर में था तो 370 से है, तो इस 370 को खत्म कर दो. न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी. समस्या की जड़ ही समाप्त हो जाएगी. कांग्रेस ने देश को सिर्फ समस्याएं दी हैं, ऐसे में चुनाव के दौरान आप कांग्रेस को ही समाप्त कर दीजिए, समस्या ही समाप्त हो जाएगी और बीजेपी भी वही कर रही है.
कांग्रेस को ही समाप्त कर दीजिए, समस्या ही समाप्त हो जाएगी... pic.twitter.com/LD4s8kEuXw
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2023
कांग्रेस को बताया राम विरोधी
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर राम विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लिए राम मंदिर सांप्रदायिकता का प्रतीक है, हमारे लिए 'राष्ट्रीयता' का प्रतीक है. इस दौरान उन्होंने जनता से कहा कि मध्य प्रदेश के चुनाव में एक ओर राम भक्त हैं तो वहीं दूसरी तरफ राम के विरोधी हैं. एक ओर जहां कांग्रेस ने भगवान राम और कृष्ण के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं वहीं बीजेपी भगवान राम और कृष्ण को अपना आदर्श मानती है.
यह भी पढ़ेंः