Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुधवार को होगी. ये बैठक लखनऊ के लोकभवन में होगी. बैठक में 'यूपी टाउनशिप नीति 2023' और 'यूपी नगर योजना और विकास अधिनियम 1973 (संशोधन) अध्यादेश 2023' समेत कई प्रस्तावों को कैबिनेट से पास किया जा सकता है.
सपा सरकार में 'यूपी टाउनशिप नीति 2014' लागू की गई थी, लेकिन अब योगी सरकार अब 'यूपी टाउनशिप नीति 2023' लागू करने जा रही है. सूत्रों की मानें तो सरकार के आवास विभाग द्वारा इस नीति का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जिसे कैबिनेट की बैठक में पेश किया जाएगा. इस नीति के अनुसार छोटे शहरों में टाउनशिप योजना शुरू करने के लिए 12.50 एकड़ न्यूनतम एरिया की जरूरत होगी.
ये प्रस्ताव भी हो सकता है पेश
दूसरी ओर 'यूपी टाउनशिप नीति 2023' योजना के तहत बड़े शहरों में टाउनशिप योजना शुरू करने के लिए कम से कम 25 एकड़ की सीमा निर्धारित की जाएगी, जो 500 एकड़ तक हो सकेगी. वहीं नगर योजना और विकास अधिनियम में संशोधन के अध्यादेश को कैबिनेट से मंजूरी दी जाएगी. इसके तहत मेट्रो और रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम यानी आरआरटीएस जैसी सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा.
माना जा रहा है कि इस अध्यादेश के जरिए विकास शुल्क में भी बदलाव किया जा सकता है. इसके अलावा अन्य विभागों से भी कई प्रस्तावों को कैबिनेट में मंजूरी मिलेगी. योगी सरकार उद्यमियों के लिए नई दुर्घटना बीमा योजना को मंजूरी दे सकती है. इस प्रस्ताव के जरिए छोटे उद्यमियों को पांच लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा देने की तैयारी है. बैठक में कुल 25 प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है.
बैठक में आगरा और मथुरा में पीपीपी मोड पर हेलिकॉप्टर सेवा के संचालन करने के साथ ही अयोध्या में राम कथा संग्रहालय और आर्ट गैलरी बनाने के एमओयू में बदलाव के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है.