Uttar Pradesh: निवेश बढ़ाने के लिए CM योगी का खास निर्देश- 'उद्योग जगत की जरूरत के अनुसार ही बने पॉलिसी'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर बैठक की और उन्होंने टीम-09 के सदस्यों को शिक्षा, निवेश और स्वास्थ्य संबंधित कार्यों को लेकर निर्देश दिए.
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में निवेश को आकर्षित करने के लिए नई औद्योगिकी नीति तैयार करने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने बुधवार को एक बैठक के दौरान कहा कि प्रदेश में विदेशी उद्यमी भी निवेश कर रहे हैं इसलिए उद्योग जगत की जरूरत के अनुसार नीति बनाने की जरूरत है. उन्होंने टीम-09 को स्वास्थ्य सेवा, उद्योग और शिक्षा संबंधित कार्यों को लेकर दिशानिर्देश दिए.
'प्रदेश के हर जिले में है संभावना'
सीएम योगी ने इस टीम से कहा कि राज्य का हर जिला क्षमतावान है और जिला व नगर निकायों को जीडीपी बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने की जरूरत है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में निवेश के माहौल पर कहा, 'प्रदेश के बदले औद्योगिक माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में देश-दुनिया के उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे हैं. उद्योग जगत की जरूरतों के मुताबिक नई औद्योगिक नीति, नई इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल नीति और बेहतर वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक नीति तैयार की जाए. नई नीतियां तैयार करते समय उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से सलाह लेनी चाहिए.'
प्राइवेट यूनिवर्सिटी के निर्माण का खुलेगा रास्ता?
सीएम योगी ने टीम-09 को प्राइवेट यूनिवर्सिटी बनाने से संबंधित आवेदनों का जल्द निपटारा करने को कहा. सीएम योगी ने कहा, 'निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय स्थापित करने के इच्छुक संस्थाओं के आवेदन अनावश्यक लंबित न रखे जाएं. आवेदनों पर समयबद्ध ढंग से निर्णय लिया जाना चाहिए.' उन्होंने कहा कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी की स्थापना से संबंधित नियमों को सरल किया गया है जिसका लाभ राज्य को मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, 'अब तक लंबित ऐसे सभी आवेदनों की मुख्य सचिव द्वारा समीक्षा कर मुख्यमंत्री कार्यालय में पेश की जाए.'
Azamgarh By-Election: आजमगढ़ में मायावती को मिला असदुद्दीन ओवैसी का साथ, AIMIM ने दिया समर्थन
कोविड-19 के बूस्टर डोज देने में तेजी लाने के निर्देश
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के नए केस में तेजी देखी जा रही है. यहां एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 3257 हैं. इसे देखते हुए उन्होंने अधिकारियों सतर्क और सावधान रहने को कहा है. उन्हें बताया कि पिछले 24 घंटों में 91 हजार से अधिक टेस्ट किए गए और 682 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 352 लोग कोरोना मुक्त भी हुए हैं. 3082 लोग घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा, 'यह समय सतर्क और सावधान रहने का है.' उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति संतोषजनक है. उन्होंने कहा, '18 साल से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज दिलाने में तेजी आनी चाहिए और बच्चों को दूसरी डोज समय से दी जाए.'
ये भी पढ़ें -