CM Yogi Adityanath Gorakhpur Visit: योगी आदित्यनाथ को बधाई देने उमड़ी भारी भीड़, दर्शन-पूजन के बाद की गोसेवा, कालू-गुल्लू को दुलारा
Gorakhpur News: चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद गुरुवार को चार दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे.
UP News: चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद गुरुवार को चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए कार्यवाहक मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की शुक्रवार सुबह की दिनचर्या पारंपरिक रही. हमेशा की तरह मंदिर परिसर भ्रमण, गुरु गोरक्षनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ, ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा समक्ष दर्शन पूजन के बाद उन्होंने गौसेवा की.
लोगों से की मुलाकात
इसके साथ ही कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने श्वान कालू व गुल्लू को दुलार किया. इसके बाद शुरू हो गया लोगों से मुलाकात का सिलसिला. सीएम योगी को प्रचंड बहुमत वाली जीत की बधाई देने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने एक-एक कर लोगों से मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार कर ऐतिहासिक जनादेश के लिए आभार जताया.
मंदिर में क्या किया
कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह आवास से बाहर आए तो सर्वप्रथम गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन पूजन किया. उसके बाद ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर आशीर्वाद लिया. वे मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गोशाला पहुंचे. उन्होंने गौसेवा करते हुए गोवंश को गुड़ और चना खिलाया. गोवंश उन्हें अपने बीच पाकर भाव विह्वल नजर आ रहे थे मानो वे भी अपने अंदाज में जीत की बधाई दे रहे हों. वे अपने प्रिय श्वान कालू एवं गुल्लू के पास पहुंचे और दोनों को खूब दुलारा.
क्या मिला उपहार
इसके बाद सीएम योगी ने मठ के भूतल पर स्थित कक्ष में लोगों से मुलाकात की. उन्हें चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. किसी के हाथ में बुके था तो किसी के हाथ में मिठाई का डिब्बा या अंगवस्त्र. कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी से मुलाकात की. उनकी बधाई स्वीकार की, प्रचंड जनादेश के लिए आभार व्यक्त किया और कुशलक्षेम पूछा.
ये भी पढें-
Jammu Kashmir: The Kashmir Files पर बोले उमर अब्दुल्ला- फिल्म में बहुत सारी गलत चीजें दिखाईं गईं
Jaipur News: नीदरलैंड की महिला के साथ जयपुर में आयुर्वेदिक मालिश के बहाने रेप, पुलिस ने बताई यह बात