Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि रैन बसेरों की व्यवस्था का जिलाधिकारी निरीक्षण करें और अलाव की समुचित व्यवस्था की जाए. निराश्रितों और जरूरतमंदों को कंबल दिया जाए. सीएम ने समय से इसकी खरीद के लिए निर्देश दिए हैं.


सीएम योगी ने कहा है कि कंबल खरीद में स्थानीय बुनकरों, उत्पादकों को वरीयता दी जाए और गुणवत्ता से समझौता न किया जाए. प्रदेश में तेजी से बढ़ती ठंड के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को निराश्रितों, बुजुर्गों, यात्रियों सहित आम जनजीवन की सुरक्षा और सहायता के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. 


क्या कहा है सीएम ने
रविवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि, निराश्रित, जरूरतमंद लोगों को वितरित किये जाने के लिए सभी जिलाधिकारी कंबलों की खरीद समय से पूरी कर लें. उन्होंने कहा कि कंबल गुणवत्तापरक हों, उनकी मूल्य में एकरूपता सुनिश्चित की जानी चाहिए. सीएम ने कहा, ठंड से बचाव के लिए कंबल आदि सामग्री की खरीद में स्थानीय उत्पादकों/बुनकरों/व्यापारियों को वरीयता दी जानी चाहिए. इस संबंध में शासनादेश भी जारी किया गया है और इसके अनुसार ही आवश्यक कार्यवाही की जाए.






कोई सड़क पर सोता नजर न आए-सीएम
सीएम ने कहा कि, प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि कंबल आदि राहत सामग्री का वितरण स्थानीय सांसद/विधायक/स्थानीय निकाय चेयरमैन आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा ही किया जाएगा. उक्त अवसर पर प्रशासन के अधिकारी सहायता के लिए उपस्थित रहेंगे. रैन बसेरे क्रियाशील होने चाहिए. जिलाधिकारी स्वयं रैन बसेरों की व्यवस्था का औचक निरीक्षण करें और जहां आवश्यकता हो सुधार कराएं. ठंड के मौसम में सड़क पर कोई भी व्यक्ति सोता हुआ नजर न आए, हर जरूरतमंद को रैन बसेरे की सुविधा उपलब्ध हो.


UP Politics: गाजियाबाद BJP में मचा घमासान, MLC ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ 4 विधायकों और सांसद का नाम लेकर लगाया साजिश का आरोप