UP Rain: यूपी में बारिश से बढ़ीं मुश्किलें, CM Yogi Adityanath ने जिलाधिकारियों को दिए ये निर्देश
Heavy Rain Alert in UP: CM Yogi Adityanath ने बारिश से प्रभावित जिलों में DM को लोगों को तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि वे राहत कार्य ठीक से होना सुनिश्चित कराएं.
UP Weather: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश में इस बार मानसून बहुत देर से आया है. जहां एक तरफ बारिश से लोगों को राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों की समस्याएं भी बढ़ गई हैं. कई निचले इलाकों में पानी भर जाने से जनजीवन अस्त वयस्त हो गया है. कच्चे मकान गिर गए हैं तो कई जगहों पर पशुओं का नुकसान हुआ है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. कुछ जिलों में प्रशासन द्वारा स्कूल बंद कर दिए गए हैं. कई जगह मंदिरों और स्कूलों के अंदर पानी चला गया है. नदियां उफान पर हैं.
सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बारिश से अधिक प्रभावित जिलों में जिलाधिकारियों को लोगों को तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि वे राहत कार्य ठीक से होना सुनिश्चित कराएं. सीएम ने जलभराव वाले इलाकों से लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने विभागों से कहा है कि वे क्षेत्र में सक्रिय रहें ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े.
UP Weather Today: यूपी के इन 3 को छोड़कर सभी जिलों में आज बारिश के आसार, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बारिश के साथ तेज हवाओं की वजह से किसानों के धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है. किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है और वे बहुत चिंतित हैं. खेतों में खड़ी फसल गिर गई है. प्रदेश में बारिश का दौर अभी रुकने के आसार नहीं हैं. इस बीच मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में आज और कल यानी शनिवार तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आज लगभग सभी जिलों में तेज बारिश के साथ आसमानी बिजली भी गिर सकती है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 10 अक्टूबर तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा.