UP News: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से सियासी हलचल बढ़ी हुई है. इसी बीच बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) से मुलाकात की है. दोनों के बीच ये मुलाकात लखनऊ (Lucknow) स्थित राजभवन में हुई है. इस मुलाकात ने राज्य में एक बारिश सियासी हलचलों को हवा दे दी है. अब राज्य में एक बार फिर कई तरह की अटकलें तेज हो गई हैं.
बीते कुछ दिनों से यूपी में बीजेपी गठबंधन के साथ कुछ नए दलों के आने की अटकलें चल रही हैं. इसके अलावा सूत्रों की मानें तो जल्द ही राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है. इन अटकलों के बीच बुधवार को सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. इनकी ये मुलाकात लखनऊ स्थित राजभवन में दोपहर बाद हुई. हालांकि इस मुलाकात की ये औपचारिक मुलाकात बताई जा रही है. इस मुलाकात की तस्वीरे उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर की गई हैं.
UP Weather Update: आज यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए आपके इलाके में मौसम का हाल
शिष्टाचार मुलाकात
यूपी सीएमओ ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "मा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज जनपद लखनऊ स्थित राजभवन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्यपाल जी को 'शौर्यगाथाएं: भारतीय इतिहास के अविस्मरणीय योद्धा' नामक पुस्तक भेंट की." हालांकि ये मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब राज्य में दो दलों के बीजेपी गठबंधन के साथ आने की चर्चा है.
दरअसल, ओम प्रकाश राजभर और जयंत चौधरी के बीजेपी गठबंधन के साथ आने की चर्चा है. सूत्रों की मानें तो इन दोनों ही दलों के साथ गठबंधन पर बात चल रही है. दावा किया जा रहा है कि ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के साथ गठबंधन पर बात बन गई है. गठबंधन का एलान होने के बाद ओपी राजभर को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं निकाय चुनाव के बाद से राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की भी चर्चा चल रही है.