UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने की पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी रहे मौजूद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे. उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की. उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.
![UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने की पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी रहे मौजूद Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Meet President Ramnath Kovind with Deputy CM Keshav Prasad Maurya and Brajesh Pathak UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने की पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी रहे मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/62c7d9fb912048f425e64b29f5bb9bc9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सोमवार को राजधानी दिल्ली (Delhi) पहुंचे. यहां उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उनके साथ यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) भी मौजूद रहे.
कौन कौन रहा मौजूद
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली की पहली यात्रा पर पहुंचे. यहां उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी से मुलाकात की. उनकी इस मुलाकात के दौरान यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि सीएम योगी को बीजेपी संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया जा सकता है. यूपी में दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद माना जा रहा है कि पार्टी में योगी का कद काफी बढ़ गया है. कहा जा रहा है कि योगी को जीत के इनाम के तौर पर संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया जा सकता है.
किनसे होगी मुलाकात
सीएम योगी अपने दिल्ली दौरे के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात कर सकते हैं. जिसके बाद उनका नाम संसदयी बोर्ड के सदस्य के रूप में घोषित किया जाएगा. बता दें कि योगी के दूसरी बार सीएम बनने के बाद राजनीतिक पंडित उन्हें पीएम पद की रेस का दावेदार मान रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)