UP News: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के मंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) के इस्तीफे की चर्चा का विवाद अब बढ़ते जा रहा है. बुधवार की सुबह पहले दावा किया गया कि अपनी उपेक्षा से नाराज चल रहे मंत्री ने इस्तीफा भेंज दिया है. जिसके बाद मीडिया में हलचल तेज हो गई. वहीं सुबह जब मंत्री दिनेश खटीक मेरठ (Meerut) में अपने आवास से निकले तो मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया.
योगी सरकार में राज्य मंत्री दिनेश खटीक को लेकर राजनीति अब तेज होती जा रही है. बुधवार की सुबह उनके इस्तीफे की खबरें आने के बाद मेरठ स्थित उनके आवास के बाहर मीडिया का जमावड़ा लग गया. वहीं सुबह जब मंत्री अपने मेरठ आवास से निकले तो उन्होंने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया. इसके बाद मंत्री अपनी कार में बैठकर चले गए.
ये है वजह
बताया जा रहा है कि मंत्री दिनेश खटीक इस बात से नाराज चल रहे हैं कि विभाग के अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे. हालांकि इस पूरे मामले में मंत्री के इस्तीफे की अधिकारीक पुष्टि अभी नहीं हुई है. उनकी नाराजगी की खबरें उस वक्त आई जब योगी कैबिनेट की बैठक में हुई. इस बैठक में बताया जा रहा है कि दिनेश खटीक नहीं आए थे.
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो वहां उनका पुलिसकर्मी के साथ कथित तौर पर विवाद हुआ था. जिसके बाद उसकी शिकायत थाने में दर्ज कराने की कोशिश की थी लेकिन दूसरे पक्ष की शिकायत दर्ज कर ली गई. जिसके बाद उनके नाराज होने की चर्चा है.
ये भी पढ़ें-