Rakesh Jhunjhunwala News: देश के सबसे सफल शेयर निवेशकों (Share Investor) में से एक और आकाश एयरलाइंस (Akasa Air) के मालिक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का रविवार की सुबह निधन हो गया. उनका निधन मुंबई (Mumbai) के ब्रिज कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में हुआ. बताया जाता है कि उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं दिग्गज शेयर कारोबारी के निधन पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शोक व्यक्त किया है.
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, "प्रख्यात उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!"
वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "भारत के 'वॉरेन बफे' कहे जाने वाले प्रसिद्ध शेयर मार्केट के निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन अत्यंत दुःखद हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. उनके परिजनों और प्रशंसकों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति!"
पीएम ने भी जताया शोक
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "वे अदम्य थे... जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वे अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं. वे भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे."
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, "उनके विशाल अनुभव और शेयर बाजार की समझ ने अनगिनत निवेशकों को प्रेरित किया है. उन्हें उनके बुलंद दृष्टिकोण के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना." बता दें कि दिग्गज शेयर कारोबारी का निधन 62 साल की उम्र में हुआ है.
ये भी पढ़ें-