UP Politics: यूपी में नए BJP अध्यक्ष के एलान से पहले आज दिल्ली दौरे पर सीएम योगी, शुरू हुई ये अटकलें
यूपी में नए बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष के एलान को लेकर अटकलों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बुधवार को दो दिनों के दौरे पर दिल्ली (Delhi) जा रहे हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों नए बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष के एलान को लेकर अटकलें काफी तेज हो गई हैं. वहीं इन अटकलों के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बुधवार को दो दिनों के दौरे पर दिल्ली (Delhi) जा रहे हैं. इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. वे दिल्ली में उपराष्ट्रपति (Vice-President) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार की दोपहर दिल्ली जाएंगे. सीएम इस दौरान दो दिनों तक दिल्ली में रहेंगे. वहीं दूसरी ओर राज्य में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं. बीते दिनों पार्टी ने उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान किया था. जिसके बाद अब माना जा रहा है कि जल्द ही यूपी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान हो सकता है.
UP News: मंत्री संजय निषाद की मुश्किलें और बढ़ी, पहले गैर जमानती वारंट, अब MP-MLA कोर्ट से भी समन
बढ़ी हुई है जिम्मेदारी
सीएम के दिल्ली दौरे के दौरान राज्य में पार्टी अध्यक्ष के नाम को फाइनल किया जा सकता है. माना जा रहा है कि यूपी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के मंत्री बनने और फिर विधान परिषद में नेता सदन बना दिया गया. बताया जा रहा है कि सरकार में दो बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद वे पार्टी में संगठन के काम के लिए कम समय दे पा रहे हैं, ऐसे में जल्द नए व्यक्ति को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है.
वहीं दूसरी ओर स्वतंत्र देव सिंह यूपी में बीते दिन तीन सालों से ज्यादा वक्त से इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं. वहीं राज्य में पार्टी अब अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग गई है. जिसके बाद संगठन के कामों पर खासा ध्यान दिया जा रहा है. हालांकि सीएम योगी इस दिल्ली दौरे पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के विदाई समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा उनके मुख्यमंत्री उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे. बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को उपराष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह है.
ये भी पढ़ें-