UP MLC Election 2022: एमएलसी चुनाव से पहले सीएम योगी ने ग्राम प्रधानों से किया संवाद, प्रदेश में विकास को लेकर कही ये बात
UP News: उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव चल रहा है. इस दौरान शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में वर्चुअल माध्यम से बातचीत की. सीएम ने ये बातचीत ग्राम प्रधान और वार्ड के सदस्यों से की.
CM Yogi Adtiyanath: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एमएलसी चुनाव (MLC Election) चल रहा है. इस दौरान शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ (Lucknow) में वर्चुअल माध्यम से बातचीत की. सीएम ने ये बातचीत ग्राम प्रधान और वार्ड के सदस्यों से की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) के प्रत्याशियों को जीताने की बात कही. सीएम ने कहा, "बहुमत होने पर बीजेपी को प्रदेश में विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने में कोई समस्या नहीं होगी."
सभी सीटों पर जीत के लिए कहा
सीएम योगी ने संवाद के दौरान कहा, "प्रदेश में 36 सीटों पर विधानपरिषद चुनाव वर्तमान में चल रहे हैं. इन 36 सीटों में से बीजेपी ने नौ सीटों पर पहले ही विजय प्राप्त कर चुकी है. यहां पर बीजेपी के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. शेष 27 सीटों पर चुनाव वर्तमान में चल रहे हैं. अगर 36 की 36 सीटें BJP जीतती है तो BJP के पास विधानपरिषद में दो तिहाई से अधिक बहुमत होगा. बीजेपी के पास विधानसभा तथा विधानपरिषद में दो तिहाई से अधिक बहुमत होने के कारण प्रदेश में विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने में कोई समस्या नहीं होगी."
2017 का किया जिक्र
सीएम ने कहा, "याद करें जब पीएम के कहने पर हमनें 2017 में सरकार का गठन यहां किया था, तब विधान परिषद में समाजवादी पार्टी का बोल बाला था. वो प्रदेश के विकास के हर कार्य में रोड़ा अटकाती थी और बैरियर बनने का काम करती थी. जैसे तैसे हम लोग उस समय विधान परिषद में लोक कल्याण के लिए पास करा पाते थे. लेकिन आज बीजेपी विधान परिषद में भी बहुमत की ओर अग्रसर है." सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद ग्राम पंचायतों को विकास की धूरी बनाया है. जिसके बाद हमलोगों ने राज्य के विकास के लिए और ग्राम पंचायतों के विकास के लिए तेजी से काम करता प्रारंभ किया.
ये भी पढ़ें-
Hardoi: यूपी सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचीं रजनी तिवारी, कही ये बात