Uttar Pradesh News: दिल्ली (Delhi) में राजपथ (Rajpath) का नाम बदलकर अब 'कर्तव्य पथ' (Kartavya Path) कर दिया जाएगा. केंद्र की नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्यपथ' करने का फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सीएम योगी ने इसे भारत का सनातन उद्घोष बताया है. एक ट्वीट में सीएम योगी ने कहा है कि, कर्म ही पूजा है. दिल्ली का 'राजपथ' अब 'कर्तव्य पथ' कहलाएगा. यह भारत का सनातन उद्घोष है.
एनडीएमसी में प्रस्ताव पास
दिल्ली स्थित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू क्षेत्र में आने वाले राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ किए जाने का प्रस्ताव नई दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (एनडीएमसी) की बैठक में पास हो गया है. यानी इस प्रस्ताव को एनडीएमसी (NDMC) की अनुमति मिल गई है. पीएम नरेंद्र मोदी, गुरुवार को कर्तव्य पथ का नामकरण और उद्घाटन करेंगे.
पीएम ने किया था ऐलान
बता दें कि इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का पूरा क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा. अंग्रेजी शासन के दौरान राजपथ को किंग्सवे के नाम से जाना जाता था. पिछले महीने देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औपनिवेशिक (अंग्रेजों के काल की) मानसिकता से जुड़ी सभी निशानियों को खत्म करने की बात कही थी. बता दें कि अंग्रेजों के शासनकाल के कई नामों को सरकार बदल रही है. इसके पहले भी कई सड़कों और जगहों के नाम बदले गए हैं.