लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अमित शाह ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. अमित शाह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है. अमित शाह ने कहा है कि जो लोग हाल के दिनों में उनके संपर्क में आएं हैं, वह भी अपनी जांच कराएं.


गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना संक्रमण की खबर सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ''केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ. अमित शाह जी दृढ़ इच्छाशक्ति के प्रतिमान हैं. आपकी जिजीविषा, धैर्य एवं आत्मबल से कोरोना वायरस शीघ्र ही पराजित होगा. प्रभु श्री राम से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं.''





इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा था कि ''कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.





अमित शाह के पूरे स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा. अगले दो दिनों में सभी स्टाफ की जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें:



उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला रानी का कोरोना से निधन, लखनऊ में चल रहा था इलाज


यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना पॉजिटिव, अपने घर पर ही होम क्वॉरंटीन हुए