मेरठः उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का फाइनल ड्राई रन हुआ, जिसकी समीक्षा खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की. इस दौरान सीएमओ के साथ मेरठ मंडल कमिश्नर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
सीएम ने की ड्राई रन पर समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ सीएमओ से फाइनल ड्राई रन के बारे में जानकारी ली साथ ही पहले चरण में कितने सेंटर पर वेक्सीनेशन का कार्य होगा और कितने लाभार्थी होंगे वहीं दूसरे चरण में कितने लाभार्थी होंगे सभी की विस्तृत जानकारी ली गई.
पहले चरण में 18,700 को लगेगी कोरोना वैक्सीन
मेरठ के मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक में उन्होंने मेरठ के सीएमओ मंडलायुक्त से बात कर मेरठ में तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने बताया मेरठ में पहले चरण में 18700 लाभार्थी हैं जिन्हें वैक्सीनेशन किया जाएगा. दूसरे चरण में इसकी संख्या दोगुनी बताई जा रही है.
वैक्सीन के रखरखाव की तैयारी पूरी
सीएमओ मंडलायुक्त ने कहा है कि मेरठ प्रशासन पूरी तरह से वैक्सीनेशन को लेकर तैयार है. CMO ने बताया कि सुरक्षा से लेकर वैक्सीन के रखरखाव तक सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है वही ट्रेंड डॉक्टरों की निगरानी में वैक्सीनेशन का कार्य 16 जनवरी को शुरू किया जायेगा.
16 तारीख से शुरू होगा वैक्सीनेशन का काम
मेरठ की मंडला आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने बताया प्रशासन ने मेरठ मंडल में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी कर ली है, वह चाहे मेरठ हो गाजियाबाद और नोएडा हो बुलंदशहर हो सभी जिलों में तैयारी पूर्ण है. सभी जिलों में फाइनल ड्राई रन अच्छी तरीके से संपन्न हुआ है और 16 तारीख को मेरठ में 12 सेंटर पर वैक्सीनेशन शुरू होगा. उसके बाद फिर 71 सेंटर पर वैक्सीनेशन किया जाएगा ऐसे ही गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़ में भी शुरू में पोस्टरों पर वैक्सीनेशन शुरू होगा और बाद में वह सभी सेंटरों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः
माल्या को झटका, लंदन कोर्ट ने कानूनी लड़ाई के लिए मोटी रकम जारी करने से किया इनकार
बिहार: डिप्टी CM रेणु देवी ने SSP को लगाया फोन, पूछा- हम लोगों की और कितनी बदनामी कराएंगे?