सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ का एथलीट प्रियंका गोस्वामी से की बात, परिवार ने जताई खुशी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश से ओलंपिक खेलने जा रहे 10 खिलाड़ियों से बात की है. सीएम योगी ने मेरठ की एथलीट प्रियंका गोस्वामी से उनकी प्रैक्टिस के बारे में बात की.
CM Yogi Adityanath talk to Athlete Priyanka Goswami: ओलंपिक में जा रहे हैं खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए जहां कल प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों और उनके परिजनों से बातचीत की थी तो वहीं इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश से ओलंपिक खेलने जा रहे 10 खिलाड़ियों से बात की.
सीएम ने प्रैक्टिस के बारे में की बात
सीएम योगी ने आज सबसे पहले मेरठ की एथलीट प्रियंका गोस्वामी से बात की. प्रियंका इन दिनों बेंगलुरु में प्रैक्टिस कर रही हैं. सीएम योगी ने प्रियंका गोस्वामी से उनकी प्रैक्टिस के बारे में बात की. इस दौरान प्रियंका के घरवाले भी प्रियंका और सीएम योगी के बीच हो रही बातचीत में लाइव जुड़े हुए थे.
मेरठ में बनाई जा रही है स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी
सीएम योगी ने सभी खिलाड़ियों के परिजनों को लखनऊ बुलाकर बात करने की बात कही. मेरठ से ओलंपिक में पांच खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिसके चलते सीएम योगी ने कहा मेरठ और आसपास के क्षेत्र में जिस तरह से खेलों को लेकर बच्चों में उत्साह रहता है उसी के चलते मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है.
बेटी मेडल लेकर ही वापस लौटेगी
प्रियंका गोस्वामी के पिता ने सीएम योगी और पीएम मोदी की तरफ से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने को एक अच्छी पहल बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है और वो खेलों में और ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करते हैं. वहीं, प्रियंका की मां भी कहती हैं कि उनकी बेटी जन्माष्टमी के दिन पैदा हुई थी और मुसीबतों के दौर से गुजरते हुए ये मुकाम हासिल किया है. उन्हें उम्मीद है कि बेटी ओलंपिक मेडल लेकर ही वापस लौटेगी.
गुरु दक्षिणा में मांगा ओलंपिक मेडल
वहीं, प्रियंका के कोच गौरव त्यागी को प्रियंका से काफी उम्मीदें हैं. गौरव प्रियंका के शुरुआती कोच रहे हैं. उन्हीं के सानिध्य में रहकर प्रियंका इतनी आगे बढ़ी हैं. गौरव का कहना है कि उन्होंने गुरु दक्षिणा में प्रियंका से ओलंपिक मेडल मांगा है. प्रियंका ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेडल लेकर वापस लौटें.
खुश है प्रियंका का परिवार
फिलहाल प्रियंका गोस्वामी का पूरा परिवार कल पीएम मोदी और आज सीएम योगी से हुई बातचीत से बेहद खुश दिखाई दे रहा है. परिवार को और प्रियंका के कोच को भी उम्मीद है कि प्रियंका ओलंपिक में मेडल जीतकर ही वापिस आएगी.
ये भी पढ़ें: