UP News: देशभर में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने धार्मिक आयोजनों को लेकर जारी सख्त निर्देश जारी किए हैं. सीएम योगी ने धार्मिक आयोजनों से जुड़ी समितियों से एक अपील भी की है. वहीं प्रशासन को समितियों के साथ संवाद बनाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा है.


सीएम योगी ने समितियों से अपील करते हुए कहा है कि धार्मिक आयोजनों से जुड़ी समितियां पूजा पंडालों के निर्माण में बिजली और अग्नि सुरक्षा मानकों का पूर्णतया पालन करें. दूसरी ओर सीएम ने प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि प्रशासन समितियों से संवाद बनाकर व्यवस्था सुनिश्चित कराए. पूजा पंडालों की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए. सीएम ने प्रशासन से कहा कि विद्युत और अग्नि सुरक्षा के प्रति व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाए. पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.


Ankita Bhandari Murder Case: क्या अंकिता हत्याकांड में मिले सबूत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं है कोई अंतर? SIT प्रभारी ने किया बड़ा खुलासा


सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील
सीएम योगी द्वारा दिए गए निर्देशों के संबंध में एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी दी है. प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन इन आयोजक समितियों के साथ संवाद बनाकर पूजा पंडालों में विद्युत और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराएं. अभी हाल में पूजा पंजालों में घटित कुछ घटनाओँ और दुर्घटनाओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. 


उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. बता दें कि सीएम योगी का ये निर्देश भदोही वाली घटना के बाद आया है. भदोही में एक दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने के कारण पांच लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि इस घटना में 66 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. घायलों में से 42 लोगों को इलाज के लिए वाराणसी और 18 लोगों को प्रयागराज रेफर किया गया है. 


ये भी पढ़ें-


Bhadohi Fire: भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में आग से 64 लोग झुलसे, पांच की मौत, घायलों को वाराणसी किया गया शिफ्ट