Pratapgarh News: तहसील अधिकारी की हत्या के आरोपी SDM के खिलाफ सीएम योगी की सख्त कार्रवाई, निलंबन के आदेश जारी
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में नायब नजीर की हत्या के आरोपी एसडीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सीएम योगी ने निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने के बाद से फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. वे लगातार सख्त कदम उठा रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी ने सोमवार को प्रतापगढ़ में तैनात सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह को नायब नजीर की हत्या के आरोप में निलंबित करने का आदेश दे दिया.
नायब नजीर को एसडीएम ने बेरहमी से पीटा था
बता दें एसडीएम ने प्रतापगढ़ की लालगंज तहसील के नायब नजीर (एक तहसील अधिकारी) सुनील कुमार शर्मा को बेरहमी से पीटा था कि शनिवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. तहसील अधिकारी सुनील शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिटाई से मौत की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री ने एसडीएम को निलंबित करने का आदेश दिया. शर्मा के शरीर पर गंभीर चोट के नौ निशान थे. घटना की मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं.
प्रतापगढ़ के डीएम ने आरोपी एसडीएम के निलंबन की पुष्टि की
वहीं नायब नजीर सुनील कुमार शर्मा की हत्या के मामले में आरोपी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह फरार चल रहे हैं. उनकी निलंबन की पुष्टि प्रतापगढ़ के एसडीएम ने की है. वहीं फरार एसडीएम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लखनऊ व सुल्तानपुर भेजी गई हैं.
क्या है मामला
बता दे कि घटना बुधवार की है. प्रतापगढ़ के लालगंज के एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह पर तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर 55 वर्षीय नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की डंडे से पिटाई करन का आरोप है. इलाज के दौरान शनिवार की रात नायब नजरी की मृत्यु हो गई. इसके बाद कर्मचारियों ने काफी हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव के साथ चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें