UP News: कल औरैया जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, देंगे करोड़ों की सौगात, प्रशासन तैयारियों में जुटा
CM Yogi News: सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को औरैया के दौरे पर रहेंगे. उनके दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया खुद तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
CM Yogi In Auraiya: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 28 अक्टूबर (शनिवार) को औरैया (Auraiya) जाएंगे. सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन के साथ बीजेपी नेता भी तैयारियों में जुटे हुए हैं. बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया ने कार्यक्रम को लेकर प्रेसवार्ता बुलाई. उन्होंने सीएम योगी के प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी पत्रकारों को दी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
विपक्षी गठबंधन को बताया ठगबंधन
बीजेपी सांसद कठेरिया ने विपक्षी गठबंधन इंडिया को ठगबंधन बताया. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीब हटाओ का नारा दिया था लेकिन गरीबी तो हटी नहीं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस केवल मुसलमानों का वोट लेती रही है लेकिन दिया कुछ भी नहीं है. इंदिरा आवास का ढिंढोरा पूरे देश में पीटा गया लेकिन कहीं भी आज इंदिरा आवास दिखाई नहीं देता.
उन्होंने कहा कि ये गठबंधन जब हुआ था सभी ने कहा था यह ठगबंधन है. यह स्वार्थ से भरा हुआ है टूटेगा, सबसे पहले नीतीश कुमार पलटू राम पलटेंगे, अखिलेश यादव प्रधानमंत्री बनना चाहेंगे वह बोलेंगे और केजरीवाल का पता ही नहीं कब बदल जाएं. ये गठबंधन चलने वाला नहीं है. इस चुनाव में सारे दल अपने स्वार्थ पर अकेले-अकेले चुनाव लड़ेंगे. भारतीय जनता पार्टी की फिर से देश में सरकार बनेगी और फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बनेंगे. उन्होंने महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.
सीएम योगी के कार्यक्रमों की दी जानकारी
सीएम योगी के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ककोर मुख्यालय के तिरंगा मैदान में नारी वंदना अधिनियम के तहत सीएम महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उसमें हमारी बहनें आएंगे. सभी बहनों को कार्यकर्ता बहनें पीले चावल देकर आमंत्रित कर रही हैं. सीएम योगी यहां 51 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 81 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. 1000 करोड़ से ज्यादा की योजनाएं जिले के लिए हैं. जिनका सीएम शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें:UP Crime: 10 रुपये के स्टांप पेपर पर साइन कराकर की शादी, एक महीने बाद घर से निकाला