लखनऊ, एबीपी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 47 साल के हो गए हैं। पांच जून यानी आज उनका जन्मदिन है। योगी अपना जन्मदिन तो नहीं मनाते हैं, लेकिन इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी है। पीएम समेत बीजेपी अध्यक्ष व वित्त मंत्री अमित शाह व पार्टी के तमाम बड़े नेताओं, कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं करते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की है। मुख्यमंत्री योगी के 47 साल के पूरे होने पर राजधानी लखनऊ में होर्डिंग और बैनर लगाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई हैं।


पीएम मोदी ने ट्वीटकर दी बधाई


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, ' योगी जी ने उत्तर प्रदेश में परिवर्तन के लिए सराहनीय काम किया है, विशेष रूप से कृषि, उद्योग जैसे क्षेत्रों के साथ-साथ कानून और व्यवस्था में सुधार। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं'





संत और सांसद से लेकर मुख्यमंत्री तक...


योगी आदित्यनाथ किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एक संत से लेकर सांसद और फिर मुख्यमंत्री तक का उनका सफर किसी से छिपा नहीं रहा है। मूल रूप से उत्तराखंड के राजपूत परिवार में जन्मे योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है। 5 जून, 1972 को उत्तराखंड (तब का उत्तर प्रदेश) के पौड़ी जिले में स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचूर गांव के उनका जन्म हुआ था।



ऐसे अजय सिंह बिष्ट से हो गए योगी आदित्यनाथ


दरअसल, पढ़ाई खत्म करने के बाद वे गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ के संपर्क में आए। इसे उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट कहेंगे। महंत अवैद्यनाथ से दीक्षा लेकर अजय सिंह बिष्ट....योगी आदित्यनाथ हो गए। 1998 में महंत अवैद्यनाथ ने राजनीति से संन्यास ले लिया और फिर उनके उत्तराधिकारी के तौर पर योगी के नाम की घोषणा हुई। इस तरह उनका राजनीति में प्रवेश हुआ।


लोकसभा पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के सांसदों में शामिल


बता दें कि योगी आदित्यनाथ का नाम लोकसभा में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के सांसदों की लिस्ट में भी शामिल है। पहली बार उन्होंने 1998 में लोकसभा चुनाव जीता था, तब उनकी उम्र महज 26 साल थी। वे लगातार पांच बार से गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद भी रहे।



19 मार्च, 2017 को उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया। तब बीजेपी के इस फायरब्रांड नेता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभाली। तब से लेकर अबतक योगी सरकार कई बड़े फैसले ले चुकी है, जिसकी चर्चा सुर्खियों में रही। इनमें से एक एंटी रोमियो दल का गठन भी है।