Yogi Adityanath Ayodhya Visit:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज शनिवार 19 अगस्त को अयोध्या (Ayodhya Visit) दौरे पर रहेंगे. अयोध्या में सीएम योगी भगवान श्री राम के दर्शन-पूजन और भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है. सीएम योगी आज सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचेंगे, इसके बाद यहां भगवान राम के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे और भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. इसके बाद उनके कई और अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं, जिनमें उन्हें हिस्सा लेना है. 


सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचेंगे. यहां रामकथा पार्क हेलीपैड पर सीएम योगी हेलीकॉप्टर उतरेगा. इसके बाद वो साकेत वासी पूज्य महंत श्रीरामचन्द्र परमहंस दास जी महाराज (Shri Ramchandra Paramhans Das Ji Maharaj) की समाधि स्थल पर जाएंगे, जहां सीएम योगी उनके श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. इसके बाद सीएम योगी यहां से श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचेगे, जहां वो भगवान राम के दर्शन एवं पूजा अर्चना करेंगे. 


मंदिर निर्माण कार्यों का लेंगे जायजा


सीएम योगी आज दो घंटे अयोध्या में रहेंगे. श्रीराम जन्मभूमि पहुंचने के बाद वो यहां राम मंदिर निर्माण कार्यों का अवलोकन करेंगे और फिर दूसरे कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. अयोध्य में दो घंटे प्रवास के बाद वो वापस लखनऊ लौट जाएंगे. सीएम योगी के दौरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी सारी तैयारियां कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. 


जनवरी में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा


अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. अक्टूबर तक मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं जनवरी में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है. पीएम मोदी भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. रामजन्मभूमि ट्रस्ट के मुताबिक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए भी अभी से तैयारियां की जा रही है. इस दौरान देशभर के प्रमुख मंदिर में खास पूजा अर्चना की जाएगी. एलईडी के जरिए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा और घर-घर लड्डू भी बांटे जाएंगे. 


Protocol Violation: मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल भूलना पड़ा भारी! सीएम धामी के सामने फोन पर बात करते रहे एएसपी, हुआ तबादला