UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वह अयोध्या से 403 करोड़ की लागत वाली योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं. दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने समाजवादी पार्टी के दौरान बंद हो चुकी हॉट कुक्ड मील योजना को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. फिलहाल 403 करोड़ की लागत वाली इस योजना की शुरुआत राज्य के 35 जिलों में 3,401 आंगनबाड़ी केंद्रों में होगी.


सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर अयोध्या के पुलिस लाइन में पहुंचेंगे. अयोध्या दौरे के शेड्युल के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ यहां हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे और तकरीबन तीन घंटे जिले में बिताएंगे. इस दौरान वह 10 बजकर 25 मिनट पर कंपोडिट विद्यालय में हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ करेंगे. जहां से वह 11 बजकर 20 मिनट पर कंपोजिट विद्यालय से पुलिस लाइन हैलीपैड पहुंचेंगे.


राम लला के भी करेंगे दर्शन


पुलिस लाइन के रवाना होकर 11 बजकर 40 मिनट पर राम कथा पार्क हैलीपैड पर पहुंचेंगे. जहां पर 11 बजकर 45 मिनट पर हनुमानगढ़ी मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन और पूजन करेंगे. जिसके बाद वह 12 बजे रामलला के दरबार पहुंचकर राम लला की आरती करेंगे. यहां पर भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन भी करेंगे. फिर वह 12 बजकर 20 मिनट पर बड़ा भक्त मंदिर में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद वह 1 बजे दोपहर को लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.


2016 में बंद हुई थी हॉट कुक्ड मील योजना 


बता दें कि हॉट कुक्ड मील योजना के तहत 35 जिलों के 3,401 आंगनबाड़ी केंद्रों को शामिल किया जाएगा. इन आंगनबाड़ी केंद्रों में रजिस्टर्ड 3 से 6 साल तक के बच्चों को गर्मा गरम खाना दिया जाएगा. बता दें कि साल 2016 तक बाल विकास सेवा और पुष्टाहार विभाग की ओर से 3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए हॉट कुक्ड मील योजना का संचालन किया जा रहा था. जिसे साल 2016 में समाजवादी पार्टी की तत्कालिन सरकार ने बंद कर दिया था.


यह भी पढ़ेंः 
UP Politics: योगी सरकार के हलाल उत्पादों के बैन पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, जानें- क्या बोले सपा अध्यक्ष