Mayawati Birthday: सीएम योगी ने BSP प्रमुख मायावती को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, जानिए क्या कहा?
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) को रविवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उनके जन्मदिन पर एक गाना भी रिलीज होने जा रहा है.
Mayawati Birthday Wishes: बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) का रविवार को जन्मदिन मनाया जा रहा है. इस दौरान गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) का गया हुआ रिलीज होगा. वहीं बीएसपी चीफ के जन्मदिन पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उन्हें जन्मदिन की शुभाकामनाएं दी है.
सीएम योगी ने रविवार की सुबह अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, "बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. प्रभु श्री राम से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना है."
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 15, 2023
प्रभु श्री राम से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना है।
वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी मायावती को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, "बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मा. मायावती, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें."
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मा. सुश्री मायावती जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 14, 2023
ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।@Mayawati pic.twitter.com/V6t6NJOLaU
Baghpat Sinking: जोशीमठ के बाद कर्णप्रयाग और अब बागपत में दरार, दरकी जमीन, दर्जनभर मकानों पर खतरा
जनकल्याणकारी दिवस मनाया जाएगा
बीएसपी ने मायावती के जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है. ये दिवस अति गरीबों, मजलूमों, असहायों और अन्य अति जरूरतमंद लोगों की विभिन्न रुप में मदद करके मनाया जाता है. इस दौरान मायावती पर बीएसपी की ब्लू बुक 'मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा' भाग-18 और इसके अंग्रेजी संस्करण का भी विमोचन किया जाएगा.