UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लोक आस्था के पर्व छठ पूजा (Chhath Puja) पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने शनिवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि छठी मइया की कृपा से प्रदेश में सबके जीवन में सुख और खुशहाली बनी रहे. चार दिवसीय छठ पूजा के तहत शनिवार को छठ व्रतधारी खरना पूजा कर रहे हैं.


वीडियो मेसेज में दिया यह संदेश


सीएम योगी ने भोजपुरी में वीडियो संदेश जारी किया. उन्होंने कहा, ' लोक आस्था,  प्रकृति प्रेम, पवित्रता और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर मेरी तरफ से आप सभी माता-बहनों और भोजपुरी समाज के लोगों को मंगल कामना देता हूं. छठी मइया की कृपा से हमारे प्रदेश में सबके जीवन में सुख और खुशहाली बनी रहे, यही प्रार्थना है. जय जय छठी मइया.' 



वहीं सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, "सभी प्रदेश वासियों व श्रद्धालुजनों को भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व 'छठ' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. छठी मइया की कृपा से लोक आस्था का यह महापर्व संपूर्ण सृष्टि के लिए सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता का कारक बने, यही कामना है. जय छठी मइया."



अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश


सीएम योगी ने छठ पूजा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की है. सीएम योगी ने बैठक में निर्देश दिए कि नदी घाटों पर साफ-सफाई के साथ ही सुरक्षा की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा पर्याप्त रोशनी, पार्किंग, पीने के पानी और टॉयलेट का भी प्रबंध किया जाए. बैठक में राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, परिवहन मंत्री दयाशंकर और नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा भी मौजूद थे.


पूर्वांचल में धूमधाम से मनाई जाता है छठ महापर्व


छठ पूजा विशेष रूप से बिहार और यूपी के पूर्वांचल हिस्से के लोग मनाते हैं. हालांकि जैसे-जैसे यहां के लोग देश के अलग-अलग हिस्से और विदेश में बसने लगे, वहां भी उसी आस्था के साथ इस त्योहार को मनाने लगे. भगवान सूर्य और छठी माता को समर्पित छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ हुई है. 29 अक्टूबर को व्रत का दूसरा दिन यानी खरना पूजा है. इसके बाद 30 अक्टूबर को अस्ता चलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा जबकि 31अक्टूबर की सुबह उगते सूरज की अराधना की जाएगी और उन्हें अर्घ्य दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें - Kushinagar News: एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने प्रेमिका के घरवालों को फंसाने के लिए रची खौफनाक साजिश, ऐसे हुआ खुलासा