UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) इन दिनों राज्य के विभिन्न जनपदों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान शुक्रवार को सीएम योगी अयोध्या (Ayodhya) गए थे. शनिवार को सीएम पहले मध्य प्रदेश के दतिया (Datia) जाएंगे. जहां वे मां पीतांबरा (Pitambara Temple) का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद सीएम झांसी (Jhansi) और फिर ललितपुर (Lalitpur) का दौरा करेंगे. 


विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा बैठक
सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य के विभिन्न जनपदों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान शनिवार को सीएम झांसी और ललितपुर का दौरा करेंगे. हालांकि इससे पहले वो दतिया के मां पीतांबरा की पूर्जा-अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद सीएम झांसी आएंगे, जहां वे गुलाराम में पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इस दौरान सीएम झांसी में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे. इसके बाद सीएम ललितपुर जाएंगे. जहां वे विकास कार्यों का निरीक्षण करेने के बाद कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. 


UP Politics: लखनऊ में बोले मुलायम सिंह यादव- सपा की लड़ाई सिर्फ बीजेपी से, 2024 चुनाव के लिए दिया ये संदेश


क्या है कार्यक्रम
मंत्रियों के विभिन्न मंडलों के दौरे के बाद अब सीएम का दौरा हो रहा है. सीएम योगी का दोपहर बाद झांसी पहुंचने का कार्यक्रम है. इसके बाद वे वहां जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान एक पेयजल योजना का निरीक्षण करेंगे. वहीं प्रतिनिधियों और मंत्रियों के मंडल दौरे से मिले फिडबैक के बाद वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद पिछले दिनों थाने में रेप के बाद काफी चर्चा में रहे ललितपुर का दौरा करेंगे. ललितपुर दौरे के दौरान सीएम का सख्त रूख देखने को मिल सकता है. वहां वे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके अलावा वे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानने के लिए भी निरीक्षण कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


UP IAS Transfer: यूपी में 7 PCS और 5 IAS अधिकारियों का तबादला, CM कार्यालय में 3 नए विशेष सचिव भी नियुक्त