UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दिल्ली (Delhi) के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की है. ये मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब सीएम योगी ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान एक महीने से ज्यादा का समय पूरा कर लिया है. माना जा रहा है कि दोनों के बीच राज्य में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई है.


क्या है चर्चा?
शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च को राज्य के सीएम के तौर पर दूसरी बार शपथ ली थी. ऐसे में अब एक महीने से ज्यादा वक्त हो जाने के बाद वे फिर एक बार अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. इस दौरान योगी अपनी सरकार के पहले 30 दिनों में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी गृह मंत्री को दे सकते हैं. वहीं इसके अलावा सरकार द्वारा यूपी के अगले पांच सालों के तैयार रोड़ मैप को लेकर भी दोनों के बीच चर्चा हो सकती है.


UP Petrol Diesel Price Today: यूपी के लखनऊ से लेकर मेरठ तक आज पेट्रोल-डीजल के क्या हैं ताजा रेट? कहां मिल रहा सस्ता Fuel ये भी जानिए 


प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी मंथन
इसके अलावा राज्य में बीजेपी को नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश है. वर्तमान में यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अब राज्य सरकार में मंत्री बन चुके हैं. जिसके बाद बीजेपी के एक व्यक्ति एक पद की रणनीति के अनुसार अब राज्य में पार्टी को नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान करना है. पिछले काफी दिनों से दो ब्राह्मण चेहरे के रूप में श्रीकांत शर्मा और पूर्व डिप्टी सीएम रहे दिनेश शर्मा का नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहा है. हालांकि पार्टी अगर पिछले या ओबीसी चेहरों की तलाश करती है तो फिर कई अन्य दावेदार भी सामने आ सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


BJP सांसद साक्षी महाराज का बयान- मायावती जिंदा हैं तो बीजेपी के कारण नहीं तो सपा कब की मार डाली होती