UP Minister Controversial Meet: बीती तीन फरवरी को मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास सचिन शर्मा और शुभम नाम के दो युवकों ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर जानलेवा हमला किया था. ओवैसी की गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की गई लेकिन ओवैसी बाल-बाल गए. चुनाव माहौल में हुए इस हमले पर खूब हंगामा हुआ और सरकार को संसद में जवाब देना पड़ा. इस हमले पर सरकार भले की बैकफुट पर दिखी लेकिन बीजेपी के कुछ नेता इस मुद्दे को अपने फायदे के लिए भुनाने में जुटे हैं. इसी कोशिश में योगी सरकार में मंत्री सुनील भारद्वाज दलबल के साथ ओवैसी पर हमला करने वाले के घर पहुंच गए.
मंत्री सुनील भरद्वाज ने लगाए ये आरोप
गौतमबुद्धनगर के बादलपुर के दुरई गांव के रहने वाले सचिन शर्मा को यूपी पुलिस ने ओवैसी पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया है. सचिन पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल चुका है. लेकिन इस कबूलनामे के बावजूद सुनील भारद्वाज को पूरी घटना में साजिश नजर आती है. इतना ही नहीं, इन्होंने ब्राह्मण कार्ड खेलकर वारदात को नया मोड़ देने की भी कोशिश की. सुनील भारद्वाज ने कहा कि दोनों ब्राह्मण के बच्चे हैं, उन्हें झूठा फंसाया गया है. यही नहीं, सुनील भारद्वाज ने सचिन के परिवार को कानूनी मदद का भरोसा भी दिया.
औवैसी ने भाजपा को घेरा
सचिन के परिवार से बीजेपी नेता की मुलाकात पर ओवैसी बुरी तरह भड़के हुए हैं. ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा, ''हम पर गोली चलाने वाला गोडसे की औलाद है. सरकार का मंत्री उसके पास जाकर उनकी ताईद कर रहा है. आखिर बीजेपी वालों को गोली चलाने वालों से इतनी मोहब्बत क्यों है?'' सचिन के परिवार के साथ खड़े होकर सुनील भारद्वाज ने ना सिर्फ ओवैसी को पलटवार कौ मौका दिया बल्कि ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप झेल रही अपनी ही सरकार की मुश्किलें और बढ़ा दी. अब इस पर बीजेपी के बड़े नेता क्या कहते हैं ये देखना दिलचस्प होगा.
UP Election 2022: सीएम योगी की माफियाओं की चेतावनी, कहा- सारे बुलडोजर मरम्मत कराए जा रहे हैं