Diwali 2021 Bonus: सीएम योगी का दिवाली गिफ्ट, सरकारी कर्मचारियों के लिए बोनस का एलान, जानें किन्हें मिलेगा फायदा
योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दिया है. सरकार लाखों कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने जा रही है. इसके अलावा योगी ने अक्टूबर महीने की सैलरी का भुगतान 1 नंवबर तक करने का निर्देश दिया है.
Government Employees Bonus Announced: यूपी (Uttar Pradesh) में काम कर रहे लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. योगी सरकार सरकारी कर्मचारियों को दिवाली (Diwali) पर बोनस (Bonus) देने जा रही है. राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए 30 दिन का बोनस भुगतान करने का निर्देश जारी कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक, राज्य कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं व स्थानीय निकायों के कर्मचारियों और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष 2020-21 के लिए 30 दिन के बोनस का भुगतान किया जाएगा.
इन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
दिवाली बोनस ग्रेड सी और ग्रेड डी के कर्मचारियों को मिलेगा. ऐसे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी जिन्होंने 6 कार्य दिवसीय सप्ताह वाले कार्यालयों में 31 मार्च 2021 को तीन साल या उससे अधिक समय तक लगातार काम किया हो और कम से कम 240 दिन कार्यरत रहे हों. उनको भी यह सुविधा प्राप्त होगी. कर्मचारियों के बोनस की धनराशि का 75 प्रतिशत हिस्सा भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा और बाकी 25 प्रतिशत का नकद भुगतान किया जाएगा.
1 नवंबर तक मिलेगी अक्टूबर महीने की सैलरी
उधर, सीएम योगी ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि कर्मचारियों को अक्टूबर महीने की सैलरी 1 नवंबर तक दे दी जाएं. योगी ने कहा दीपावली के मद्देनजर सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी, संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के अक्टूबर महीने के वेतन का भुगतान हर हाल में 1 नवंबर तक किया जाए.
ये भी पढ़ें: