Pathan Controversy: बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बहुचर्चित फिल्म पठान (Pathan) में भगवा रंग के कपड़े को लेकर विरोध लगातार बढ़ता चला जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) में भी बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने पठान फिल्म का विरोध करते हुए, अभिनेता शाहरुख खान का पुतला जलाने की कोशिश की. हालांकि पुलिस (Police) के तेवर देख कर कार्यकर्ताओं का जोश ठंडा हो गया और एक-एक कर मौके से खिसक गये.
दरअसल यह पूरा मामला पाली के घंटाघर स्थित मैदान की है, जहां बजरंग दल के कार्यकर्ता फिल्म का विरोध करते हुए शाहरुख खान का पुतला जलाने पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं ने जैसे ही घंटाघर स्थित मैदान में पुतले में आग लगाने की कोशिश की, ठीक उसी समय मैदान के सामने स्थित सीओ कार्यालय में मौजूद सीओ सिटी अभय नारायण राय दूसरे अधिकारियों के और दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए.
जहां सीओ सिटी अभय नारायण राय ने पुतला जलाने से पहले ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से उसे छीन लिया. पुलिस के सख्त तेवर देख कर कार्यकर्ता मौके से इधर उधर खिसक गए.
जिले के पाली में बीते दिनों भी हिन्दू संगठनों ने किया था फिल्म का विरोध
बीते सोमवार की रात पाली कस्बा पाली के बस स्टैंड चौराहा पर पठान फिल्म का विरोध करते हुए, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बीच चौराहे पर शाहरुख खान का पुतला फूंका था. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान हिन्दू संगठनों ने जमकर नारेबाजी की और भगवा को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
हिन्दू संगठनो ने फिल्म देखने वालों को दी है ये धमकी
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, बस स्टैंड चौराहे पर प्रदर्शन करते विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि कार्यकर्ता फिल्म को देश के किसी भी सिनेमा हॉल में रीलीज नही होने देंगे. उन्होंने कहा कि अगर फिल्म किसी भी सिनेमा हॉल में लगाई गई तो उसकी जिम्मेदारी सिनेमा हॉल के मालिक और प्रशासन की होगी.
फिल्म रीलीज पर बजरंग दल ने दी सेंसर बोर्ड में तोड़ फोड़ की धमकी
बजरंग दल के नगर अध्यक्ष सूरज चौरसिया ने शाहरुख खान पर आरोप लगाया कि वह भगवा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर फिल्म को रिलीज किया गया तो, अंजाम बुरा होगा, सेंसर बोर्ड के दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ की जाएगी.
यह भी पढ़ें: