LPG Price in UP: महंगाई से राहत, कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम हुए कम, जानिए- यूपी के इन जिलों में क्या है कीमत
देश में बढ़ती महंगाई के बीच शनिवार को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम में कमी आई है. पहले लखनऊ में इसकी कीमत 1945.5 रुपए थी.
LPG Cylinder Rate Toady: देश में बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों के लिए शनिवार को राहत भरी खबर सामने आई है. देश भर में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम शनिवार से सस्ते हो गए हैं. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई कमी नहीं आई है. कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में 26 रुपए की कटौती हुई है. पहले लखनऊ में कमर्शिलय सिलेंडर 1945.5 रुपए में मिल रहे थे.
कर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में शनिवार को हुई कमी के बाद राजधानी लखनऊ में एक सिलेंडर की कीमत 1920 रुपए हो गई है. इसके अलावा आगरा में 1860 रुपए, नोएडा में 1831 रुपए, गाजियाबाद में 1831 रुपए, गोरखपुर में 1994.50 रुपए, कानपुर में 1854,50 रुपए, वाराणसी में 1997 रुपए और मथुरा में 1875 रुपए हो गई है.
इन शहरों में भी हुई कटौती
हालांकि एक अक्टूबर को तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस के दामों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. जबकि दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 25.50 रुपये सस्ता हो गया है. इसके अलावा मुंबई में 32.50 रुपये, कोलकता में 36.50 रुपये और चेन्नई में 35.50 रुपये की कटौती की गई है.
19 किलो वाला गैस सिलेंडर इंडेन का एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1 अक्टूबर 2022 से 1859.50 रुपये में मिलेगा. मुंबई में यह 1811.50 रुपये, कोलकाता में 1959.00 रुपये और चेन्नई में यह गैस सिलेंडर 2009.50 रुपये मिलेगा. खास बात ये है कि लगातार छठे महीने भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है.
वहीं अगर 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की बात करें तो इसके रेट्स में 6 जुलाई के बाद से ही कोई बदलाव नहीं किया गया है. राजधानी दिल्ली में इंडेन के घरेलू गैस सिलेंडर का दाम है 1,053 रुपये. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां घरेलू सिलेंडर 1,052 रुपये, कोलकाता में 1,079 रुपये और चेन्नई में 1,068 रुपये में मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-
Prayagraj News: राजूपाल हत्याकांड में आरोप तय, अतीक अहमद के भाई और पूर्व MLA अशरफ भी बने आरोपी