Uttar Pradesh News: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर शिकायतकर्ता अशोक सिंह ने बयान दिया है. अशोक सिंह के भाई ठेकेदार मन्ना सिंह सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से ही वे कानूनी लड़ाई लड़कर मुख्तार अंसारी को सजा दिलाने का अभियान छेड़े हुए हैं. मुख्तार के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन और सरकार से मांग करने वाले अशोक सिंह ने बताया कि, मुख्तार अंसारी के ठिकाने पंजाब और मुंबई सहित कई प्रदेशों में है जहां सरकार के आदेश पर अभी उसके ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है. 


कहां से आया यह पैसा-अशोक सिंह
अशोक सिंह ने कहा कि, मैं सरकार को धन्यवाद करता हूं कि वह माफियाओं के खिलाफ जो भी कदम उठा रही है वह सही है. प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है और इसमें कोई भी माफिया बच नहीं पाएगा. उन्होंने कहा, मुख्तार अंसारी लगातार सत्ता में रहे और उसका लाभ लेते रहे हैं. वह और उनके भाई साइकिल स्टैंड चलाते थे और नंबर दो का धंधा करते थे लेकिन आज क्या स्थिति है? वे हजारों करोड़ में पहुंच गए हैं. ये पैसा कहां से आया? लोगों को डराकर और हत्या करके पैसा लिया गया है. यह पैसा डॉक्टरों को धमकाकर लिया गया है. यह विकास का पैसा है. अब यह पैसा बचेगा नहीं. 


UP Breaking News Live: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में लगा श्रद्धालुओं का तांता, सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं


पंजाब-मुंबई में है संपत्ति-अशोक सिंह
अशोक सिंह ने कहा कि, प्रदेश में योगी जी की सरकार है. सरकार से मांग की गई थी और वह लगातार कार्रवाई कर रही थी. मेरे मांग करने से ही सरकार मुख्तार अंसारी पर लगातार एक्शन ले रही है. वहीं चार जगहों पर मुख्तार के खिलाफ ईडी की कार्रवाई चल रही है. पंजाब और मुंबई सहित कई प्रदेशों में अभी उनके लोगों और उनकी संपत्ति बची हुई है. माफिया मुख्तार और उनके लोग ये पैसे कहां से लाए हैं उसपर सरकार की निगाहें बनी हुई हैं. सभी पर कार्रवाई होगी.


UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट का आरोपी वकीलों पर सख्त एक्शन, CBI को सौंपी 50 मामलों की जांच